PATNA: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लेकिन शुरू होते ही विपक्षी सदस्य किसानों की समस्या को लेकर सदन में हंगामा करने लगे. हंगामा करते हुए वह वेल में आ गए.
विपक्षी सदस्य बेल में आ गए और हंगामा करने लगे. स्पीकर विजय सिन्हा ने सदस्यों को समझाते रहे, लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी है. विपक्षी सदस्य किसान बिल के विरोध में हंगामा कर रहे हैं.
श्रवण कुमार सदन में बोल रहे हैं. वह सरकार की उपल्लबधियां गिना रहे हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि माले के सदस्य गलती से सदन में आ गए हैं. उनका राशन कार्ड बनाकर नीतीश कुमार दे रहे हैं और यह हंगामा कर रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में उनका भी इलाज कर दिया जाएगा. श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार काम कर रही है. नीतीश कुमार की शासन नहीं होता तो 35 लाख बच्चे बिहार में भैंस और बकरी चराते रहते हैं. उनका मकसद था कि गईया भैंयसिया चरती जाए और मुनिया बेटी पढ़ती जाए.