PATNA : आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड को सबसे ज्यादा भरोसा युवाओं पर है. नीतीश कुमार भले ही बिहार में पिछले डेढ़ दशक से शासन कर रहे हो लेकिन उनकी नजर उस पीढ़ी पर है, जो अब नए वोटर के तौर पर बिहार में एक्टिव है पार्टी के प्रधान महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने युवाओं से अपील की है कि वह नीतीश कुमार की पहचान को आत्मसात करें. वर्चुअल मीटिंग के जरिए जेडीयू युवा इकाई की बैठक को आरसीपी सिंह ने आज संबोधित किया.
आरसीपी सिंह ने युवा विचार विकसित बिहार कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने समाजवादी सोच को बचा कर रखा हुआ है अगर युवाओं में क्षमता है और वह उसके मुताबिक के परिश्रम कर सकते हैं तो जनता दल यूनाइटेड के अंदर उन्हें महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि पार्टी के पास स्किल्ड युवाओं की बड़ी टोली है और हम विधानसभा चुनाव में उसके जरिए ही जनता तक पहुंचेंगे.
गूगल मीट और फेसबुक लाइव के जरिए वर्चुअल मीटिंग के दौरान राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में युवा वोटरों की तादाद सबसे ज्यादा है. पिछले डेढ़ दशक में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो कुछ किया है वह पिछली सरकारों ने नहीं किया. आज का युवा नीतीश कुमार की तरफ से किए गए विकास कार्यों को पड़ सकता है और संगठन से जुड़े युवाओं को जन-जन तक बात पहुंचा नहीं होगी.
आज के युवाओं के जोश और ऊर्जा के बिना किसी भी लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता वर्चुअल मीटिंग में आरसीपी सिंह के साथ पार्टी के विधायक और युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा भी मौजूद थे. इसके अलावे जेडीयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप, युवा के प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु, उपाध्यक्ष अप्सरा मिश्रा, प्रियरंजन पटेल पदाधिकारी भी वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए.