1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Nov 2020 12:35:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 17वीं विधानसभा का पहला सत्र आज शुरू हो गया. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एक बार फिर से नीतीश कुमार नजर आए, लेकिन उनके बगल वाली सीट पर सुशील मोदी की वजह है मौजूदा डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद बैठे दिखे. नई विधानसभा के अंदर कई चीजें बदली बदली नजर आई. पहले दिन विधानसभा के नए सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

विधान सभा की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में शामिल थे. विधानसभा पोर्टिको पहुंचने पर जेडीयू के विधायकों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी से मिलने पहुंचे और औपचारिक मुलाकात करते हुए उन्हें बुके दिया.

डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद और रेनू देवी भी सदन पहुंचे तो पोर्टिको में बीजेपी के विधायकों ने उनका स्वागत किया. तार किशोर प्रसाद और नीतीश कुमार भी साथ-साथ पोर्टिको में सभी का अभिवादन करते नजर आए. पहले नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी नजर आते थे लेकिन अब वह जगह पर किशोर प्रसाद ही दिख रहे हैं.