विधानसभा में आखिर कौन सा दांव खेलने वाले हैं तेजस्वी? मंगलवार को लाने वाले हैं दो प्रस्ताव

विधानसभा में आखिर कौन सा दांव खेलने वाले हैं तेजस्वी? मंगलवार को लाने वाले हैं दो प्रस्ताव

PATNA : मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित हो गई. सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष से एक प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इससे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि आज शोक जताने का दिन है. आपको जो प्रस्ताव लाना है वह मंगलवार को लेकर आएं.



अब तेजस्वी यादव ने विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद अपनी तरफ से दो प्रस्ताव लाए जाने की बात कही है. तेजस्वी ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा है कि वह दो प्रस्ताव मंगलवार को सदन में रखेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें इस बात का भरोसा दिया है कि प्रस्ताव सदन में पेश किया जा सकता है. हालांकि तेजस्वी नहीं गया नहीं बताया कि वह कौन सा प्रस्ताव सदन में लाने वाले हैं. जाहिर है तेजस्वी के इस हिडेन प्लान को लेकर सत्तापक्ष की बेचैनी भी बढ़ गई है. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा के सदस्यों का अपना एक सम्मान होता है. सदन के अंदर लाख जूते से जिस तरह विधायकों को पीटा गया, वह बेहद अपमानजनक है. तेजस्वी ने कहा कि इस मामले में सरकार की तरफ से जो कार्यवाही की गई, वह भी आंख में धूल झोंकने की कोशिश है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिलाओं को घसीट-घसीट कर पीटा गया. पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने लात जूते से विधायकों को गाली देते हुए पीटा और यह सब कुछ सरकार देखती रही. इस मामले में जब तक के दोषियों को ऊपर एक्शन नहीं होगा, विपक्ष चुप नहीं बैठेगा.