विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी ने गाड़ दिया खूंटा, बोले...परंपरागत चुनाव से कम कबूल नहीं

विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी ने गाड़ दिया खूंटा, बोले...परंपरागत चुनाव से कम कबूल नहीं

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खूंटा गाड़ दिया है. विधानसभा चुनाव परंपरागत तरीके से कराए जाने की बात तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कही है.  तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में कोरोना के कारण लोग परेशान हैं. बड़े से बड़े अधिकारियों की मौत अस्पताल के चौखट पर हो रही है लेकिन बावजूद इसके सरकार चुनाव पर टकटकी गड़ाए बैठी है कि चाहे जो भी हो चुनावों के तो परंपरागत तरीके से ही होंगे.


तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब कोरोना काल से कोई खतरा नहीं है, तो परंपरागत चुनाव कराने में क्या हर्ज है. अगर वाकई कोरोना काल से लोगों को डर है तो फिर चुनाव का सवाल ही पैदा नहीं होता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में एक बार फिर से लॉक डाउन की घोषणा की गई है. हालात बताते हैं कि कोरोना संक्रमण में बिहार की जनता को कितना सुरक्षित कर दिया है लेकिन इसके बावजूद सरकार सबकुछ सामान्य दिखाने की कोशिश कर रही है कि सरकार चाहे जितने भी कोशिश कर ले लेकिन चुनाव को लेकर स्टैंड तहे दिल से एक ही है.



नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर सरकार को यह लगता है कि कोरोना संक्रमण है तो उसे परंपरागत तरीके से चुनाव करना चाहिए. राजनीतिक पार्टियां जब तक जनता के बीच नहीं जाएँगी. तब तक संवाद नहीं होगा और फिर इसके बिना  चुनाव बेमानी है.