विधान परिषद में विपक्ष का कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर, कांग्रेस एमएलसी ने विधायकों की पिटाई का मामला उठाया था

विधान परिषद में विपक्ष का कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर, कांग्रेस एमएलसी ने विधायकों की पिटाई का मामला उठाया था

PATNA : बिहार विधान परिषद में आज विपक्ष एक तरफ से लाया गया. कार्य स्थगन प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने विधानसभा में विधायकों की पिटाई के मसले पर परिषद में कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया था. दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस एमएलसी ने इसकी सूचना कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को दी. लेकिन मामला विधानसभा का होने के कारण कार्यकारी सभापति ने इसे अस्वीकृत कर दिया.


कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह मामला विधान सभा के अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में आता है. लिहाजा इस पर परिषद में चर्चा नहीं हो सकती कार्यकारी सभापति ने जब कार्य स्थगन अस्वीकृत कर दिया. तो प्रेमचंद मिश्रा अपनी बात रख रहे थे. लेकिन इस बीच से सत्ता पक्ष के सदस्य सदन में खड़े हो गए. जेडीयू एमएलसी संजय सिंह और गुलाम रसूल बलियावी ने इस पर आपत्ति जताई. संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा के मसले को विधान परिषद में नहीं उठाया जा सकता.



इस दौरान आरजेडी के रामचंद्रपुर विधि विधान परिषद में उठ खड़े हुए और उन्होंने आसन से इस पर विचार करने का आग्रह किया. इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक आपत्ति जताने लगे सत्तापक्ष के विधायकों का कहना था कि जब आसन ने एक बार नियमन दे दिया. तो इस पर चर्चा नहीं की जा सकती. थोड़ी देर तक सदन में इस पर बहस होती रही. लेकिन उसके बाद प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू हो गई.