PATNA : बिहार विधान परिषद की कार्यवाही आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी. प्रश्नोत्तर काल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सबसे पहले तारांकित और उसके बाद अल्प सूचित प्रश्न लिए जाएंगे. इन प्रश्नों पर सरकार की तरफ से सदन में जवाब दिया जाएगा.
विधान परिषद में आज बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने के संबंध में ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार का जवाब होगा. डॉ श्रीकृष्ण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने को लेकर कई सदस्यों ने ध्यानाकर्षण सूचना दी है, इस पर सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी. श्री बाबू को भारत रत्न दिए जाने के लिए केंद्र सरकार के सामने राज्य सरकार ने किस तरह की पहल की है यह बात आज सदन में आएगी.
इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय में बैठने की व्यवस्था के संबंध में भी ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार का जवाब होगा. साथ ही साथ जमुई जिले के चकाई प्रखंड में महावीर वाटिका के निर्माण में बरती गई अनियमितता के संबंध में भी सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा. सदन में आज बजट पर चर्चा होगी. वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए सरकार की तरफ से सदन में प्रकृति का प्रस्ताव दिया गया है. इस पर विपक्ष की तरफ से कटौती का प्रस्ताव है, सदन आज इस पर चर्चा करेगा.