Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी
1st Bihar Published by: tahsin Updated Tue, 15 Mar 2022 01:10:55 PM IST
- फ़ोटो
PURNIA : स्थानीय निकाय कोटे से बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानमंडल का बजट सत्र छोड़कर अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं. आरजेडी यह दावा कर रही है कि विधान परिषद चुनाव में वह एनडीए का सफाया कर देगी. लेकिन सीमांचल के इलाके में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जहां तेजस्वी चूक गए थे वहां एक बार फिर पार्टी के लिए पुराने चेहरे कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं. दरअसल एमएलसी चुनाव में पूर्णिया निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी में हाजी अब्दुस सुभान को उम्मीदवार बनाया है. अब्दुस सुभान बायसी से विधायक रह चुके हैं लेकिन पिछला विधानसभा चुनाव वह बुरी तरीके से हार गए थे. बीते विधानसभा चुनाव में अब्दुल सुभान तीसरे नंबर पर रह गए थे. इस सीट पर ओवैसी के विधायक में बड़ी अंतर से जीत हासिल की थी. अब्दुल सुभान से ए आई एम आई एम के सैयद रत्न उद्दीन अहमद को 30000 वोट ज्यादा मिले थे. इसके बावजूद पार्टी ने अब्दुल सुभान को पूर्णिया सीट पर मैदान में उतार दिया है.
आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल सुभान ने आज विधान परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने अब्दुस सुभान के समर्थन में एक सभा को भी संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने लोगों से अपने उम्मीदवार के लिए अपील की. इस दौरान तेजस्वी ने सीमांचल के सियासी गणित को देखते हुए RSS पर निशाना साधा और उसी के बहाने नीतीश पर भी हमला बोला.
तेजस्वी यादव ने जिस अब्दुस सुभान पर दांव लगाया है. वह सफल हो पाते हैं या नहीं यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में अब्दुस सुभान की बुरी हार और उनके विवादित बयानों के कारण पार्टी को क्षेत्र में खासा नुकसान हुआ था. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में आरजेडी को जो झटका दिया था. उसे तेजस्वी और मुख्यमंत्री पद के बीच सबसे बड़ा रोड़ा माना गया. अब एक बार विधानसभा का चुनाव हार चुके नेता पर तेजस्वी ने दांव लगाया है. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. और जिन 24 सीटों पर विधान परिषद के लिए चुनाव हो रहे हैं उनमें बीजेपी के लिहाज से सबसे मजबूत मानी जाती है.