विकी कौशल ने 3 महीने में घटाया 13 किलो वजन, जानिए कैसे घटाया वजन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Oct 2019 05:38:46 PM IST

विकी कौशल ने 3 महीने में घटाया 13 किलो वजन, जानिए कैसे घटाया वजन

- फ़ोटो

PATNA :  बालिवु़ड एक्टर विक्की कौशल  एक अच्छे अभिनेता  के रूप में दिखाई दे रहे हैं । पिछले  दिनों  विकी  कौशल ने 13  किलो वजन घटा लिया हैं. विक्की कौशल इन दिनों काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं . और इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ,लेकिन विक्की कौशल  ने यह खास वजह से किया है,विक्की कौशल की अगली फिल्म शूजित सरकार की 'ऊधम सिंह' हैं .जिसके लिए उन्होंने वजन कम किया हैं .बताया जा रहा है कि विक्की कौशल ने 'ऊधम सिंह' के लिए लगभग 13 किलो वजन कम किया हैं. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि विक्की कौशल ने यह वजन ऊधम सिंह के जवानी के दिनों को परदे पर उतारने के लिए किया हैं. 

चलिए आपको बताते है की  विकी कौशल  ने  कैसे इतने काम समय मैं  13  कीलो काम कर लिया हैं.  विकी  कौशल  ने  सुबह मैं डांसिंग और योग को अपनाया  साथ ही 8 लीटर  पानी वह डेली पिया करते थे . 3महीने तक उन्होंने शुगर और चॉक्लेट से दुश्मनी कर ली थी . स्ट्रिक्ट डाइट और खाने पीने कका भी उन्होंने काफी ध्यान रखा था ,पुरे दिन भर में वह 3 टाइम्स एक्सरसाइज करना नहीं भूलते थे।