पैक कराई थी वेज बिरयानी निकली नॉनवेज, खाना शुरू किया तो दिखी ऐसी चीज कि उड़ गए होश

पैक कराई थी वेज बिरयानी निकली नॉनवेज, खाना शुरू किया तो दिखी ऐसी चीज कि उड़ गए होश

DESK: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने स्ट्रीट फास्ट फूड की दुकान से घर के लिए वेज बिरयानी पेक कराई थी लेकिन जब घर पहुंचकर युवक ने बिरयानी खाना शुरू किया तो उसके अंदर नॉनवेज आइटम देखकर वह हैरान रह गया। बिरयानी में छिपकली की कटी हुई मुंडी मिलने के बाद युवक के होश उड़ गए।


दरअसल, सीपरी बाजार के रहने वाली साहिल ने झांसी के बीकेडी चौराहे पर स्थित बिरयानी की दुकान से घर के लिए वेज बिरयानी पैक कराई थी। घर पहुंचने के बाद जैसे ही सालिल ने पैकेट खोला तो उसके अंदर से मरी हुई छिपकली निलकी। पहले तो बिरयानी के अंदर छिपकली की कटी हुई गर्दन मिली और बार में जब चेक किया तो पूरी छिपकली फाई कर डाली मिली।


इसके बाद साहिल ने इसका वीडियो बनाया और दुकानदार को भेजने के बाद उसे फटकार लगाई। दुकानदार का कहना था कि गलती से किसी कारण से छिपकली बिरयानी में गिर गई होगी। गनीमत की बात रही कि साहिल ने बिरयानी खाई नहीं थी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस मामले पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है और दुकानकार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।