DESK : अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिससे वो विवादों से घिरी नजर आ रहीं है. इस बार वीना मालिक ने विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर विवादित ट्वीट किया है जिससे वो हिन्दुस्तानी यूजर्स के निशाने पर हैं. दरअसल वीना ने अपने इस ट्वीट में अभिनंदन की दो तस्वीरें शेयर की है. एक तस्वीर में विंग कमांडर अभिनंदन अपने विमान के साथ खड़े हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वो पाकिस्तानी सेना के कब्जे में और बुरी तरह घायल हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए वीना मलिक ने लिखा- 'तस्वीर पूरी कहानी बयान कर देती है. पहले और बाद में कुछ ऐसा हाल करती है पाकिस्तानी एयरफोर्स.'
https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1163737180709228545
आपको बता दें कि इस साल फरवरी में पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्रारइक की थी. इसके बाद बौखलाए पकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने कुछ विमान भारतीय सीमा की ओर भेज दिए थे. इसके बाद मिग 21 से उड़े विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की एफ 16 को मार गिराया था.इस दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कैद कर लिया. लेकिन पाकिस्तान को वियना संधि के तहत अभिनंदन को वापस भारत भेजना पड़ा.
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने बाद भारत और पकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक लगातार बयान देकर ट्रोल हो रही हैं.वीना मलिक के इस ट्वीट के बाद यूजर्स इमरान खान को भिखारी कह रहे है. कुछ यूजर्स अमेरिका एयरपोर्ट पर वीना मालिक की जांच की बात भी कह रहे हैं.