वशिष्ठ दा के आवास पर दही-चूड़ा भोज में पहुंचे CM नीतीश, डिप्टी CM सुशील मोदी भी हैं मौजूद

वशिष्ठ दा के आवास पर दही-चूड़ा भोज में पहुंचे CM नीतीश, डिप्टी CM सुशील मोदी भी हैं मौजूद

PATNA : पटना मेें जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के यहां आयोजित दही-चूड़ा भोज में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हैं। सीएम नीतीश कुमार के पहुंचते ही भोज की गहमागहमी बढ़ गयी है।


बिहार एनडीए के तमाम नेता भी वहां नजर आ रहे हैं। डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी भोज में मौजूद हैं। इसके अलावे बीजेपी कोटे के तमाम मंत्री भी भोज में पहुंचे हैं।दही-चूड़ा भोज के बहाने एनडीए की एकता को दिखाने की कोशिश सफल होती दिख रही है।भोज में जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव पहुंचे तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी नजर आए। 


प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर दही-चूड़ा भोज में हमेशा दिग्गजों का जमावड़ा लगता रहा है। भोज में दही-चूड़ा और तिलकुट की मिठास के बीच कई राजनीतिक समीकरण भी साधे जाते रहे हैं। आज के भोज में भी आरजेडी विधायक के पहुंचने पर खासी चर्चा रही । सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने के पहले आरजेडी  विधायक फराज फातमी के पहुंचने पर सभी निगाहें उधऱ ही टिक गयी। फातमी ने वशिष्ठ दा को बुके देकर  उनसे मुलाकात की। इस दौरान जेडीयू में शामिल हो चुके उनके पिता अली अशरफ फातमी भी वहां मौजूद रहें।