DESK: वाराणसी में ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे नहीं होगा। हिन्दू पक्ष की याचिका को कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। हिंदू पक्ष की ओर से पूरे परिसर के ASI सर्वेक्षण की मांग की गयी थी। याचिका में इस बात का जिक्र किया गया था कि मस्जिद के मुख्य गुंबद के नीचे भगवान आदि विशेश्वर का 100 फीट का विशाल शिवलिंग और अरघा है।
वजूखाने और तहखानों के अलावे इसका भी पेनिट्रेटिंग रडार की मदद से पुरातात्विक सर्वेक्षण होना चाहिए। याचिका खारिज होने के बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता जय शंकर रस्तोगी ने कहा कि अब हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। जिला कोर्ट ने ASI सर्वे की मांग को निरस्त कर दिया है। हम इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जाएंगे। हमारा कहना था कि जो पहले सर्वे हुआ था वो अधूरा हुआ था। वजू खाना, सेंट्रल डोम के नीचे का सर्वे नहीं हुआ है। इसलिए हम पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं।