वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 24 का रूट बदला : देखें पूरी लिस्ट

वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 24 का रूट बदला : देखें पूरी लिस्ट

DESK : कटिहार रेल मंडल के रंगिया और निजबाड़ी रेलवे स्टेशन के बीच कंचनजंघा और मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद राजधानी और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनो सहित दो दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।



दरअसल, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सव्यसाची डे ने बताया कि उक्त घटनास्थल पर बचाव और राहत का काम चलने तक एनजेपी, मालदा और कटिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बदले हुए रूट से कराया जायेगा।


सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्ग से डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, नागरकोइल जंक्शन- डिब्रूगढ़ स्पेशल, नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, गुवाहाटी, हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।


आपको बता दें कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। और 46 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं रेलवे ने इस ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही महत्वपूर्ण रूट पर रेल परिचालन को बहाल करना पहली प्राथमिकता है।