1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Sep 2024 05:55:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK: नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को अचानक बीच रास्ते में खराब हो गई। इटावा स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया। जानकारी मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और गड़बड़ी को ठीक करने की काफी कोशिश हुई लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान रेल यात्री काफी परेशान रहे।
दरअसल, नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस इटावा स्टेशन पार करने के बाद भरथना रेलवे स्टेशन के आगे सुबह करीब सवा नौ बजे खराब हो गई। इंजन में तकनीकि खराबी आने के बाद पायलॉ ने ट्रेन को खड़ा कर दिया। इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और इंजन को ठीक करने के लिए काफी मेहनत की लेकिन इंजन ठीक नहीं हुआ।
जिसके बाद ट्रेन को खींचने के लिए दूसरा इंजन मंगाया गया और उसकी मदद से वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना स्टेशन पर ले जाया गया। इसके बाद रेल यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद यात्रियों को उनके गणतब्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे ट्रेनों का सहारा लेना पड़ा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस और अयोध्या जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठाकर रवाना किया।