1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 28 Apr 2021 10:31:09 AM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: वाल्मिकि नगर के सांसद सुनील कुमार ने देर रात बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। सांसद ने निरीक्षण के दौरान दो एम्बुलेंस ड्राइवर को नशे में पाया। इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों एम्बुलेंस ड्राइवर का मेडिकल कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

देर रात सांसद के निरीक्षण से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि शिकायत मिलने के बाद सांसद सुनील कुमार ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कोरोना महामारी से लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों की यह कैसी तैयारी है। क्या इन्हीं तैयारियों के बदौलत हम कोरोना से जारी जंग को जीत पाएंगे।