वैलेंटाइन डे पर कॉलेज की छात्राओं ने बीच सड़क पर चिराग पासवान को दे दिया गुलाब, जानिए फिर क्या हुआ

1st Bihar Published by: VISHWAJIT Updated Tue, 14 Feb 2023 12:25:08 PM IST

 वैलेंटाइन डे पर कॉलेज की छात्राओं ने बीच सड़क पर चिराग पासवान को दे दिया गुलाब, जानिए फिर क्या हुआ

- फ़ोटो

GAYA: बिहार में युवा नेताओं को लेकर लड़कियों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में  बिहार के जहानाबाद में बिहार के मोस्ट बैचलर एग्लीजेबल बैचलर लीडर चिराग पासवान के आगमन पर वैलेंटाइन डे से पूर्व बी ऐड कॉलेज की छात्राओं ने गुलाब का फूल देकर उन्हें  वेलेंटाइन दिवस की शुभ कामना दी. जिसके जवाब में चिराग ने मुस्कराते हुए उन्हें थैंक यू कहा. 


दरअसल, चिराग पटना से गया जाने के क्रम में जहानाबाद में उन्हें बी ऐड कॉलेज की छात्राओं ने घेर लिया. गुलाब का फूल  देकर वेलेंटाइन की बधाई दी. गुलाब का फूल देने वाली लड़कियों ने कहा कि हमलोंगों ने चिराग सर के साथ वेलेंटाइन मना लिया. वे युवा है और हमलोगों का विकास करेंगे. हमलोगों लोगों ने उन्हें एडवांस में वेलेंटाइन विश कर दिया।इस चिराग ने थैंक यू कहकर आभार जताया.