1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 23 Jul 2019 10:06:30 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बिहार में प्रकृति का कहर जमकर टूटा है. औरंगाबाद और नवादा में वज्रपात ने जमकर कहर बरपाया है. वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक नवादा में एक मवेशी की भी मौत हुई है. पूरी घटना औरंगाबाद जिले के गोह और रफीगंज प्रखंड की है. जहां कुल 7 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि गोह प्रखंड में चार और रफीगंज प्रखंड में तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान डिहुरी गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त चौकीदार अन्तु यादव, गनौरी यादव, सिघाडी गांव के रहने वाले राजदेव पासवान की पत्नी मालती देवी और बन्देया थाना इलाके के खोरी खाप के रहने वाले ह्रदय पासवान के रूप में की गई है. वहीं दूसरी ओर रफीगंज प्रखंड में मृतकों की पहचान अमरपुरा के रहने वाले लखन यादव के बेटे संजय यादव, पोगर गांव के रहने वाले सूर्य देव यादव के बेटे राजेश यादव और कासमा थाना के खैरी इटवा के रहने वाले रामप्रवेश यादव के रूप में की गई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, दूसरी घटना नवादा जिले की है. जहां वज्रपात के कारण दो महिलाओं समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना इलाके के नेहालुचक गांव और सिरदला थाना इलाके के हाजीपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि एक मवेशी की मौत हुई है.