BEGUSARAI : बिहार में मानसून काफी सक्रीय है. बारिश के साथ वज्रपात का कहर इस बार बिहार पर ज्यादा बरप रहा है. इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से 4 लोग झुलस गए. जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पहली घटना बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की है. जहां खांजहांपुर पंचायत के भीतीहाराही गांव में ठनका गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वज्रपात की चपेट में आने से एक और व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
दूसरी घटना बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव की है. जहां ठनका गिरने से एक 8 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान पांडव कुमार के रूप में कई गई है. बताया जा रहा है कि छात्र वर्षा के पानी का स्नान कर रहा था. इसी दौरान अचानक ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई.
बता दें कि इस मौसम में अब तक 300 से अधिक लोगों ने ठनका के कारण अपनी जान गवां दी है. बीते 26 जून को ठनका से सबसे अधिक लगभग 100 लोगों की मौत हुई थी. 30 जून को 11 तो 2 जुलाई को 26 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन के अनुसार 3 जुलाई को 8 और 4 जुलाई को 28 लोगों की मौत हुई है.
मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आपदा प्रबंधन में लोगो से बारिश होने के समय घरों में या सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. साथ ही जिन इलाकों में ठनका गिरने का अलर्ट आ रहा है, वहां के 250 लोगों को एसएमएस भेजना शुरू किया है, जिसमे अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं.