वैशाली में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, ट्रक ड्राइवर के सीट पर बने तहखाने से ढाई क्विंटल गांजा बरामद

वैशाली में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, ट्रक ड्राइवर के सीट पर बने तहखाने से ढाई क्विंटल गांजा बरामद

VAISHALI: उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है जिसमें से ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर घाट किनारे से उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हालांकि इस दौरान धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गया। बरामद गांजे की कीमत 25 लाख रूपये बतायी जा रही है। 


बताया जाता है कि गांजा तस्कर नाव से इसे ठिकाना लगाने के फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त पकड़ लिया। जब्त गांजे को ड्राइवर की सीट के ऊपर बनाए गये केबिन से बरामद किया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी की और इस दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गयी तब ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। तलाशी के दौरान पता चला कि चालक की सीट के ऊपर ट्रक में तहखाना बना हुआ है । जिसमें से गांजे की बड़ी खेप बरामद की गयी।


 उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि बिदुपुर क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब और गाजे की तस्करी को लेकर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई करती रहती है। इसी क्रम में आज गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर की बड़ी खेप घाट किनारे से ट्रक के माध्यम से पहुंचेगी और फिर नदी से नाव के माध्यम से इसे अगले ठिकाने तक पहुंचाया जाएगा। इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और ढाई क्विंटल गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ट्रक के मालिक का पता लगाने में जुटी है।