1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Mon, 18 Mar 2024 06:33:32 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: वैशाली के करताहा थाना क्षेत्र के घटारो में भीषण चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक हार्डवेयर दुकान में घुसकर करीब 10 लाख रुपए का सामान और 50 हजार रूपया कैश की चोरी कर ली। जिसके बाद मौके से फरार हो गया।
जब दुकान में चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार को हुई तब उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर दिया। जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। चोरी की घटना के विरोध में दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया।
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और यातायात बहाल हो सका। दुकानदारों का आरोप था अपराधी घटना करके निकल जाता है और पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है। घटना की सूचना दिये जाने के बाद भी कभी समय पर पुलिस नहीं पहुंचती है।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बदमाशों ने उनके हार्डवेयर शॉप को निशाना बनाया है। दुकान में घुसकर 10 लाख का सामान और 50 हजार कैश चुरा लिया गया है। इससे पहले भी दुकान में चोरी की घटना को बदमाश अंजाम दे चुके है। बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि आए दिन आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है।
वही नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी कारीगरी की दुकान में सोमवार की शाम पांच के संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर कारीगर और मालिक को बंधक बना बनाकर लूट पाट किया। दुकान में रखे कुछ नगद पैसे लूट लिया और लोगों के साथ मारपीट की। दुकान के संचालक मोहमद शमसुद्दीन ने बताया कि भागने के दौरान तीन राउंड फायरिंग किया और भागने में सफल रहा। कारीगर की माने तो घटना के समय कोई भी ज्वेलरी मौजूद नहीं था। अपराधी 5 हजार रुपये लेकर भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही लहेरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।