मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, मामले में आज FIR दर्ज

मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, मामले में आज FIR दर्ज

VAISHALI: वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर पंचायत के एतवारपुर गांव में 19 फरवरी की शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में केस दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में एतवारपुर निवासी विकास कुमार ने लालगंज थाना में लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। 


पीड़ित ने बताया है कि 19 फरवरी की शाम में जब वह अपने साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गंडक नदी जा रहा था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे सुबोध राय के पुत्र आदित्य कुमार, सुदामा राय के पुत्र संगम कुमार, ग्राम इतवारपुर निवासी तथा भिखारी राय के पुत्र विपिन कुमार, श्री राय के पुत्र गुड्डू कुमार, नरेश राय के पुत्र राजेंद्र कुमार तीनों ग्राम केशोपुर निवासी तथा ताजपुर निवासी बरह्म राय के पुत्र मुन्ना कुमार एवं मनोज राय के पुत्र रोहित कुमार के साथ कई अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर लाठी डंडे तलवार एवं हथियार से विकास कुमार सहित मूर्ति विसर्जन में शामिल अन्य लोगों के साथ मारपीट की।


मारपीट में विकास कुमार सहित लगभग 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के विरोध करने पर उक्त लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई और तलवार से हमला कर तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया गया। सभी वहां से किसी तरह भागे जिसके बाद घायलोंं को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 2 दिनों तक इलाज चला। इलाज के बाद बुधवार को विकास कुमार सहित घायल कई लोगों ने लालगंज थाने पर पहुंचे और केस दर्ज कराया। इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।