VAISHALI : बड़ी खबर वैशाली से है, जहां अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अपराधियों ने मछली कारोबारी की हत्या कर दी है. इस हमले में मछली कारोबारी के दोस्त को भी गोली लगी है, गंभीर रूप से घायल दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना पातेपुर चौक के पास की है. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात मछली कारोबारी अपने एक दोस्त के साथ चाय दुकान पर बैठकर चाह पी रहे थे, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे, जिससे मौके पर ही कारोबारी की मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया.
घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद बताया जा रहा है. मृतक की पहचान मत्स्य जीवी संघ के मंत्री अमरजीत सहनी के रुप में की गई है. वहीं घायल की पहचान विजय कुमार सहनी के रुप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.