वैशाली में लड़की के साथ छेड़खानी पर मचा बवाल, पंचायत में बदमाशों ने की सरेआम फायरिंग

वैशाली में लड़की के साथ छेड़खानी पर मचा बवाल, पंचायत में बदमाशों ने की सरेआम फायरिंग

VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन अपराधी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां भरी पंचायत में सरेआम बदमाशों ने गोलीबारी की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के जंदाहा थाना इलाके की है. जहां कादिलपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब भरी पंचायत में बदमाशों ने फायरिंग की. मिली जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी हुई थी. जिसको लेकर पंचायत में सुनवाई हो रही थी. इस दौरान बदमाश ने गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. 


पंचायत में विवाद इतना बढ़ गया कि सरपंच मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस तलाश रही है.