1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Mon, 22 Mar 2021 01:53:42 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रही है, जहां एक लड़की की हत्या कर दी गई है. लड़की की हत्या के बाद उसकी डेड बॉडी को एक बोरे में बंद कर फेंका गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वैशाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना वैशाली जिले के सदर थाना इलाके की है, जहां रेलवे गुमटी के पास नाले में एक लड़की की डेड बॉडी मिली है. बोरे में बंद युवती का शव बरामद किया गया है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई है.
घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवती की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
वैशाली पुलिस का कहना है कि सदर प्रखंड कार्यालय के पास मृतक युवती का परिवार रहता था. लेकिन फिलहाल उसके परिवार का अता पता नहीं चल सका है. पुलिस के मुताबिक नाले में मिला युवती का शव तकरीबन 3 दिन पहले का है, जिसके कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.