गोपालगंज में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुलडोजर से हटाए गए अवैध कब्जे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर फोकस

गोपालगंज में नगर परिषद और प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुलडोजर कार्रवाई के जरिए मुख्य सड़कों, बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से अवैध कब्जे हटाए गए। ट्रैफिक जाम रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Dec 2025 07:11:45 PM IST

बिहार

बुलडोजर एक्शन से घबराये लोग - फ़ोटो REPORTER

GOPALGANJ: गोपालगंज में नगर परिषद और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज पूरे शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। शहर की प्रमुख सड़कों पर सुबह से ही बुलडोजर तैनात कर दिए गए। अवैध कब्जों को हटाकर रास्तों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। ट्रैफिक जाम की लगातार बढ़ती समस्या पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन का यह अभियान बेहद अहम माना जा रहा है।


 गोपालगंज नगर परिषद क्षेत्र में आज सुबह से ही प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी। शहर की मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फैले अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। दुकानों के आगे किए गए अवैध निर्माण, ठेले, खोमचे और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाकर मार्ग को पूरी तरह साफ कराया गया। सड़क पर फैले इस अनियंत्रित कब्जे के कारण शहरवासियों को हर दिन जाम की भारी समस्या झेलनी पड़ती थी। प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया है।


 सुबह से ही नगर परिषद की टीम, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई की मॉनिटरिंग करते रहे। सदर एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि "शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रही है। लोग अवैध तरीके से सड़क पर ठेला-खोमचा लगा लेते हैं, गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे आम जनता को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। इसी को देखते हुए 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विशेष ड्राइव चलाई जा रही है। लोगों को पहले ही नोटिस और माइकिंग कर जागरूक किया गया है कि वे निर्धारित जगहों पर ही ठेला लगाएँ और वाहन स्टैंड में ही पार्क करें।"


 एसडीएम अनिल कुमार ने साफ कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल नगर परिषद क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा। जिले में जहां भी समस्या की शिकायत मिलेगी, प्रशासन वहीं तुरंत कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सड़कें आम जनता की हैं और किसी को भी सार्वजनिक रास्तों पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अभियान के दौरान प्रशासन की टीम ने कई जगहों पर सड़क किनारे लगाए गए अवैध शेड, दुकानें, अस्थायी ढांचे और पार्किंग के लिए खड़ी गाड़ियों को हटवाया। कई दुकानदारों को अंतिम चेतावनी भी दी गई कि दोबारा सड़क पर कब्जा करते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


बढ़ते ट्रैफिक दबाव और जाम से परेशान शहरवासियों के लिए प्रशासन की यह कार्रवाई राहत की उम्मीद लेकर आई है। आगे आने वाले दिनों में यह अभियान किस हद तक प्रभावी होता है, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन आज की कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि प्रशासन अतिक्रमण के मुद्दे पर बिल्कुल गंभीर है। तो गोपालगंज में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कर सुव्यवस्थित दी ट्रैफिक सिस्टम विकसित करना जिला प्रशासन का लक्ष्य है।