वैशाली में जहरीली शराब पीने से एक और युवक की मौत!, शादी समारोह में की थी शराब पार्टी

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Fri, 02 Dec 2022 08:13:44 PM IST

वैशाली में जहरीली शराब पीने से एक और युवक की मौत!, शादी समारोह में की थी शराब पार्टी

- फ़ोटो

HAJIPUR: खबर वैशाली से आ रही है, जहां एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले युवक ने एक शादी समारोह के दौरान शराब पार्टी की थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही ह। घटना महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर गांव की है। इससे पहले महनार थाना क्षेत्र में आज ही जहरीली शराब पीने से डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई थी।


मृतक युवक की पहचान देशराजपुर गांव निवासी रामप्रवेश पासवान के 20 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते 30 नवंबर को गांव के ही एक शख्स की शादी थी। राहुल भी उस शादी में शामिल होने के लिए गया था। जहां शराब पार्टी के दौरान उसने शराब का सेवन किया था। देर रात तब वह वापस घर लौटा तो उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। जिसके बाद ग्रामीण डॉक्टरों द्वारा उसका घर पर ही इलाज कराया गया।


इलाज क बावजूद राहुल की हालत में सुधार नहीं हो रही थी। जिसके बाद परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन अभी राहुल को लेकर सदर अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद महनार एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार पंजियार राहुल के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।


इस दौरान मीडिया के सवालों से वे बचते नजर आए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। बता दें कि राहुल की मौत के बाद उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नशे में धुत होकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाता दिख रहा है।