बड़ी खबर : गांधी सेतु हाइवे पर अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, वैशाली पुलिस को चुनौती दे रहे क्रिमिनल

बड़ी खबर : गांधी सेतु हाइवे पर अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, वैशाली पुलिस को चुनौती दे रहे क्रिमिनल

VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस अब पूरी तरह से हार मान गई है. अपराध पर नकेल कसने की पुलिस की साड़ी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां गांधी सेतु हाइवे पर अपराधियों ने लूट के दौरान एक युवक को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक युवक गांधी सेतु हाइवे से जा रहा था. तभी पहले से फिराक में बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होते देख पीएमसीएच रेफर कर दिया.


वैशाली जिले में बढ़ते अपराध के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस को इन दिनों अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.