वैशाली के लाल शहीद जय सिंह के परिजनों को सौंपा 36 लाख का चेक, चक फतेह गांव पहुंचे डिप्टी सीएम

वैशाली के लाल शहीद जय सिंह के परिजनों को सौंपा 36 लाख का चेक, चक फतेह गांव पहुंचे डिप्टी सीएम

HAJIPUR : वैशाली के लाल शहीद जय सिंह के परिजनों को 36 लाख का चेक सौंपा गया है। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जंहादा के चकफतेह गांव पहुंच कर शहीद के परिजनों को चेक दिया है। 

बिहार सरकार के तरफ से 36 लाख का चेक देते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से बिहार के शहीद जवानों के परिजनों को करीब 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। उन्होनें कहा कि शहादत की कोई कीमत नहीं होती, क्योंकि जो चले गएं वो वापस लौटकर नहीं आ सकते हैं।डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि वे समस्तीपुर, सहरसा और भोजपुर के शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सुशील मोदी ने रविवार को बिहटा के शहीद सुनील कुमार के परिजनों से भी मुलाकात की थी।

बता दें कि भारत-चीन के बीच हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए 12 जवान बिहार रेजीमेंट के थे। इस खूनी संघर्ष में बिहार के पांच जवानों ने भी शहादत दी थी। लद्दाख की गलवन घाटी में 15 जून को चीन का कायराना हरकत का जिस तरह से भारतीय सेना की बिहार रेजीमंट के जवानों ने जवाब दिया है उसका लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है। और चारों तरह बिहार रेजीमेंट के जवानों की चर्चा हो रही है। इससे पहले भी बिहार रेजीमेंट के जवानों ने देश के दुशमनों के खिलाफ अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है।  बिहार सरकार के बिहार के शहीदों को 36-36 लाख रुपये देने का एलान किया है।