VAISHALI: वैशाली के महुआ स्थित फुलवरिया में 3 नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पिस्टल की नोक पर पेट्रोल पंप से लाखों की लूट हुई थी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये थे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गयी।
घटना की पूरी तस्वीर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पूरा मामला पलक झपकते ही सामने आ गया। पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर लिया। पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल मैन ने ही लूट की घटना की पूरी साजिश रची थी।
जिसके बाद दो साथियों के साथ मिलकर नोजल मैन ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी नोजलमैन को पहले पकड़ा फिर पूछताछ की जिसके बाद उसने मुंह खोल दिया। नोजल मैन की निशानदेही पर अन्य दो लूटेरो को दबोचा गया। इन तीनों के पास से हथियार और लूट की रकम पुलिस ने बरामद किया।
वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर को महुआ में एक पेट्रोल पम्प से सवा लाख रूपए की लूट की घटना सामने आई थी। मामले की जांच के लिए SDPO के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।