वाहन चेकिंग के नाम पर पटना पुलिस की गुंडागर्दी, युवक को पीटा

वाहन चेकिंग के नाम पर पटना पुलिस की गुंडागर्दी, युवक को पीटा

PATNA: एक बार फिर नए ट्रैफिक रूल के नाम पर पटना पुलिस सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है, पिछली बार की तरह फिर चेंकिंग के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है. आज बेली रोड़ में चेकिंग के दौरान जवानों ने युवक की पिटाई कर दी. पुलिस की अकड़ ऐसी हो गई है कि वह कुछ भी किसी की सुनने को तैयार ही नहीं है. सीधा हाथ उठा दे रही है.

पिछले साल भी चेकिंग के नाम पर हुई थी पिटाई

पिछले साल जब नए ट्रैफिक नियम लागू हुआ था तो पटना पुलिस इस तरह का काम करती थी. चेकिंग के दौरान पटना में कई लोगों को पीटा गया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. पटना पुलिस के अलावे बिहार के कई जिलों की पुलिस की भी फोटो और वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह लोगों की पिटाई और गाली देते हुए दिख रहे थे. लेकिन फजीहत होने के बाद भी पुलिस सुधरने को लेकर तैयार नहीं है.

कई जगहों पर हो रही चेकिंग

आज से पटना समेत कई जिलों में प्रदूषण जांच का अभियान तेज किया गया है. पटना में हडताली मोड़ और बिहार म्यूजियम के पास वाहन चेकिंग का सेंटर प्वाइंट बनाया गया है. सड़क के दोनों किनारे चेकिंग हो रही है. पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि 19 जनवरी के बाद वाहन चेकिंग अभियान को और तेज किया जाएगा. वे खुद भी औचक निरीक्षण कर वाहन चेकिंग अभियान का जायजा लेंगे.