कल से शुरू होगा पटना में फिर से वाहन चेकिंग अभियान, 65 जगह बनाए जाएंगे चेकिंग प्वाइंट, इस बार कोई पैरवी नहीं आएगा काम

कल से शुरू होगा पटना में फिर से वाहन चेकिंग अभियान, 65 जगह बनाए जाएंगे चेकिंग प्वाइंट, इस बार कोई पैरवी नहीं आएगा काम

PATNA : कल यानि 22 सितंबर से एक बार फिर से पटना में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलेगा. इस दौरान शहर में चलाए जा रहे ऑटो और सिटी बसों पर खास नजर रखी जाएगी.

इसके लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. चेकिंग के दौरान जब्त किए गए वाहन को पटना के गांधी मैदान में रखा जाएगा. कल से पटना में 65 जगहों पर वाहनों के लिए चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. पुलिस को 60 पीओएस मशीनें भी उपलब्ध करायी गयी है, जिससे वे ऑनलाइन चालान काटेंगे. 

पटना डीएम और कमिश्नर ने एक सप्ताह का समय लोगों को दिया था ताकि अपने अपने कागजात बनवा लें. इस बार वाहन के कागजात नहीं होने पर किसी तरह की पैरवी काम नहीं आएगी. इस बार पुलिस के साथ भिड़ने पर काफी सख्ती बरती जाएगी. सरकारी कर्मचारी की भी जांच की जाएगी.