Patna News: पटना में तेज रफ्तार हाईवा लाइन होटल में घुसा, हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल Patna News: पटना में तेज रफ्तार हाईवा लाइन होटल में घुसा, हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल Bihar Elections 2025 : समस्तीपुर में पीएम मोदी का लालू और लालटेन पर तंज: “जब हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत?”कहा - बिहार को चाय वाला चाहिए, घोटाला वाला नहीं" Bihar Election 2025: जन सुराज ने गोपालगंज में निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन, प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर बोला जोरदार हमला Bihar Election 2025: जन सुराज ने गोपालगंज में निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन, प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर बोला जोरदार हमला Bihar Elections 2025 : कर्पूरी ग्राम में बोले PM मोदी – लालू और RJD परिवार चोरी के मामलों में जमानत पर, अब ‘जननायक’ की उपाधि की भी हो रही चोरी BIHAR ELECTION : समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में बहुत काम हो रहा है, पहले क्या हाल था आपलोग जानते हैं Bihar Election 2025: चुनावी सभा और जुलूस की देनी होगी पूरी जानकारी, EC ने जारी किए सख्त दिशा निर्देश Bihar Election 2025: चुनावी सभा और जुलूस की देनी होगी पूरी जानकारी, EC ने जारी किए सख्त दिशा निर्देश Bihar Assembly Elections 2025 : जदयू चुनावी तैयारी 2025: 91 सदस्यीय अभियान समिति का गठन, यह नेता बना अध्यक्ष; विकास और भ्रष्टाचार विरोधी रणनीति पर फोकस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Oct 2025 10:34:33 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से राजद की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से चुनावी माहौल तनावपूर्ण हो गया है। यह धमकी पहले ही पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर गई है और इसके बाद एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं और उनका प्रचार अब इस धमकी के बाद चुनौतीपूर्ण हो गया है।
घटना बुधवार देर रात हुई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिवानी शुक्ला को निशाना बनाने की धमकी दी। कॉलर ने साफ कहा कि शिवानी और उनकी मां अन्नू शुक्ला के पास पर्याप्त धन है, लेकिन वे रंगदारी नहीं दे रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिवानी घटारो गांव पहुंची, तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। धमकी केवल पुलिस कंट्रोल रूम तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इसे करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर भी दोहराया गया। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच शुरू कर दी गई।
वैशाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी। जिला स्तर पर उन्हें अंगरक्षक दल प्रदान किया गया और एक विशेष गार्ड उनकी निजी सुरक्षा में तैनात किया गया। सदर एसडीपीओ-2 लालगंज, गोपाल मंडल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने थाना और कंट्रोल रूम दोनों स्तर पर निगरानी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
धमकी देने वाले शख्स की पहचान के लिए पुलिस ने कॉल नंबर की जांच की। जांच में पता चला कि यह नंबर घटारो गांव के रहने वाले रणधीर कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड था, जबकि कॉल उनके भाई रंजीत कुमार ने किया था, जो वर्तमान में हैदराबाद में रह रहा है। कॉल के समय मोबाइल की लोकेशन हैदराबाद में पाई गई। रणधीर को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी गई है और रंजीत की गिरफ्तारी के लिए बिहार समेत अन्य राज्यों में इंटरस्टेट छापेमारी चल रही है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि रंजीत कुमार पहले ही हत्या और दुष्कर्म के एक मामले में जेल जा चुका है और हैदराबाद जेल में सजा काट चुका है। अब पुलिस धनुषी गांव निवासी रणधीर और रंजीत के बीच संभावित सांठगांठ की पड़ताल कर रही है। सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने कहा कि रंजीत की गिरफ्तारी जल्द ही होने वाली है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं में इस धमकी की खबर से आक्रोश और चिंता का माहौल है। पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए केंद्रीय एजेंसियों से हस्तक्षेप की मांग की है। सोशल मीडिया पर समर्थकों ने लिखा कि महिलाओं को चुनावी मैदान में धमकाना अस्वीकार्य है। राजद ने प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा सुनिश्चित करने की अपील की है, वरना आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
लालगंज विधानसभा सीट पर इस बार चुनाव की जंग और दिलचस्प हो गई है। बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला पहली बार चुनाव लड़ रही हैं और राजद ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, गठबंधन में दरार तब सामने आई जब कांग्रेस ने भी इसी सीट पर उम्मीदवार उतारा। इस वजह से महागठबंधन में तनाव की स्थिति बन गई है और लालगंज में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना बढ़ गई है।
पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की गहन जांच शुरू कर दी है। रणधीर कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और रंजीत की गिरफ्तारी के लिए इंटरस्टेट स्तर पर छापेमारी तेज कर दी गई है। प्रशासन ने शिवानी शुक्ला सहित अन्य उम्मीदवारों की सुरक्षा को और मजबूत किया है। सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने स्पष्ट कहा, "हमारी टीम पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है। किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए प्रशासन सतर्क है और दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।"
इस धमकी ने न केवल लालगंज विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल को प्रभावित किया है, बल्कि महिलाओं को चुनावी मैदान में आगे बढ़ने से डराने की कोशिश को भी उजागर किया है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हैं, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा या साजिश को रोका जा सके। इस मामले में जांच पूरी होने तक स्थानीय और राज्य स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम बनाए रखे जाएंगे, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित न हो और सभी उम्मीदवार सुरक्षित रह सकें।