PATNA: वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव के हमले का जबाव देने के लिए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल सामने आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर सियासत शुरू हो गया है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को बीजेपी ने नसीहत दी है। बीजेपी प्रवक्ता ने प्रेम रंजन पटेल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिन्हें भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर से आपत्ति है वे पहले जानकारी इकट्ठा कर लें।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी से जब पूरा देश परेशान था तब वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन का अविष्कार किया जिसकी सराहना WHO के साथ-साथ पूरे देश और दुनियां के लोग कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के चेहरे और भरोसे पर देश की जनता को उम्मीद है इसलिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई है।