बिहार पंचायती राज विभाग में 1730 पदों पर जल्द होगी बहाली

बिहार पंचायती राज विभाग में 1730 पदों पर जल्द होगी बहाली

PATNA : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. बिहार पंचायती राज विभाग में 1730 पदों पर जल्द बहाली होनी. इसमें से 1208 पदों पर नियमित और बाकि के पदों पर संविदा पर बहाली ली जाएगी. नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो अलग-अलग स्तर से किया जाएगा. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 477 पद प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 477 पदों पर जल्द ही नियुक्ति होनी है. इससे 188 ऐसे पद हैं, जिनके सृजन पर मुहर पिछले सप्ताह की कैबिनेट की बैठक में लगी थी. इनकी नियुक्ति के लिए बीपीएससी को प्रस्ताव भेजा गया है. 25 पंचायतों पर होंगे एक ऑडिटर इसी तरह 589 ऑडिटरों की नियुक्ति पर कैबिनेट की मुहर लग गई है. इनकी नियुक्ति के लिए भी बीपीएससी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. इसके अलावा जिला परिषद और प्रशिक्षण संस्थानों में 103 पदों पर नियुक्ति होगी. दो प्रखंडों पर होंगे एक मॉनिटर हर दो प्रखंडों पर एक क्वालिटी मॉनिटर की नियुक्ति संविदा पर होगी. इसके लिए 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू है. इसमें अवकाश प्राप्त अभियंताओं और प्रशासनिक पदाधिकारियों को रखा जाएगा.