PATNA : बिहार में जल्द ही 13 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली होने वाली है. राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वाथ्यकर्मियों की नियुक्ति निजी एजेंसी के माध्यम से की जाएगी.
नर्स, एएनएम फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर होगी बहाली
स्वास्थ्य विभाग की माने तो नर्स, एएनएम फिजियोथेरेपिस्ट सहित अन्य पदों पर करीब 13 हजार कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी
निजी एजेंसी के माध्यम से होगी बहाली
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक निजी एजेंसी के माध्यम से यह बहाली होगी. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि ह्यूमन रिसोर्स एजेंसी के माध्यम से यह बहाली की जाएगी. जानकारी के मुताबिक निजी एजेंसी के माध्यम से ही कर्मियों की रिक्तियों का विज्ञापन निकाला जाएगा. आवेदन आने के बाद स्क्रूटनी होगी उसके बाद अभ्यर्थियों की योग्यता और क्षमता की जांच के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा ली जाएगी.