उत्तर प्रदेश में 3 दिनों के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश में 3 दिनों के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

DESK: उत्तर प्रदेश में 3 दिनों के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा हुआ है। अमरोहा के पास मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गये। जिसके कारण गाजियाबाद-मुरादाबाद रूट पर परिचालन बाधित हो गया है। हालांकि कि इस रूट पर आने वाली ट्रेनों के आवागमन के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ-गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग को खोल दिया गया है। 


मुरादाबाद के डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द यातायात बहाल करना हमारी प्राथमिकता है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले 18 जुलाई को यूपी के गोंडा स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी और इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी थी। इस हादसे में 30 लोग घायल हुए थे। घटना के 3 दिन के भीतर यह दूसरी घटना हुई है।