DESK: कोराना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में दो दिन लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है। अब मंगलवार और बुधवार को भी उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा। जो गुरुवार की सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसी के कारण राज्य सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ाया गया था। अब इसी पाबंदी को मंगलवार, बुधवार के लिए लागू किया गया है।
उत्तर प्रदेश में रोजाना तीस हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे है। जबकि 288 मौतें दर्ज की गयी है। इस वक्त कोरोना के करीब तीन लाख एक्टिव केसेज हैं। वही बढ़ते संक्रमण के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी है। लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ के अस्पतालों में मरीजों को बेड भी नसीब नहीं हो पा रहा है। वही ऑक्सीजन के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।