1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 May 2021 10:16:31 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बलिया, गाजीपुर और बक्सर में गंगा नदी से लाशें मिलने के बाद अब यूपी के चंदौली, वाराणसी और भदोही में 17 लाशें मिली है। इन लाशों को गंगा किनारे ही गड्ढा खोदकर दफन किया गया है। अलग-अलग जगहों से 17 लाशों के मिलने से संक्रमण फैलने की आशंका से अब लोग दहशत में हैं।
यूपी के चंदौली में गंगा नदी से 8 लाशों के मिलने से सनसनी फैल गयी। सभी शवों के लगभग एक सप्ताह पुराना होने की संभावना जतायी जा रही है। सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समेत अधिकारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और सभी शवों को गंगा किनारे ही जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर दफना दिया गया। वही वाराणसी में भी गंगा उस पार सूजाबाद में 7 शव दिखाई दिये। पड़ोसी जिले गाजीपुर और चंदौली में शव मिलने के बाद यहां पहले से ही गंगा किनारे एक टीम लगाई गई थी।
गुरुवार को राजघाट पुल के नीचे पहला शव दिखा। इसके बाद गंगा किनारे खोज करने पर एक के बाद एक सात शव मिले। इसमें पांच शव पुरुष और दो शव महिला के हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला और गंगा किनारे रेत पर ही दो बड़े गड्ढे बनाकर शवों को नमक के साथ दफन किया गया। वहीं भदोही के गोपीगंज रामपुर गंगा घाट पर गुरुवार को दो शव बहते देखे गए। जब तक प्रशासन उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करता शव बहकर दूर चले गए। यहां दो दिन पहले भी चार शव बहते देखे गए थे। एक साथ 17 लाशों के मिलने से संक्रमण फैलने की आशंका से लोग दहशत में हैं।