उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल, 3 दिनों तक ठप रहेगा कामकाज

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल, 3 दिनों तक ठप रहेगा कामकाज

PATNA: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी आज हड़ताल पर रहेंगे। इसके कारण बैंक का कामकाज अगले तीन दिनों के लिए ठप हो जाएगा। अब ग्रामीण बैंक के सभी ब्रांच अब तीन दिन बाद ही खुलेंगी। दरअसल, 24 दिसंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी और 25 दिसंबर को रविवार है। यही वजह है कि ग्राहक अपना जरूरी काम भी तीन दिन बाद यानी 26 दिसम्बर से ही कर सकेंगे।



 एआईजीबीओए के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा है कि इस हड़ताल के लिए बैंक प्रबंधन जिम्मेदार है। कर्मियों की प्रमुख मांगों में मेकर- चेकर सिद्धांत का कड़ाई से पालन, स्वच्छ स्थानांतरण नीति का निर्धारण, रोकड़पाल कार्यालय सहायक को 1940 रुपये का कैश भत्ता आदि शामिल हैं।



उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपु में है। इसके अलावा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, वैशाली, सहरसा समेत अन्य जिलों में इसके क्षेत्रीय कार्यालय और शाखाएं हैं।