उत्तर भारत में भूकंप, दिल्ली एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक भूकंप के झटके

उत्तर भारत में भूकंप, दिल्ली एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक भूकंप के झटके

DELHI : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है देश की राजधानी दिल्ली से जहां भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बिंदु कहां है इस बात की जानकारी तक नहीं मिल पाई है. लेकिन लोगों ने भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 नापी गई है. इसका केंद्र पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है. 

भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए. लगभग 4 बजकर 35 मिनट पर लोगों ने भूकंप का तेज झटका महसूस किए गए. झटका इतना जबरदस्त था कि लोग दहशत में आ गए दिल्ली और एनसीआर के इलाके में लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए. भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है.