शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, पटना समेत बिहार के सभी जिलों में बढ़ी ठंड

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, पटना समेत बिहार के सभी जिलों में बढ़ी ठंड

PATNA: उत्तर भारत में ठंड के क़हर से लोग बेहाल हैं. भूमध्य सागर में होने वाले असमान्य और शक्तिशाली 'पश्चिमी विक्षोभ' के कारण पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंडी झेलने को मजबूर है. यह स्थिति चार से पांच दशकों में एक बार पैदा होती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक, 'यह लंबी अवधि है, जिसकी प्रकृति अनोखी है और यह पूरे उत्तर पश्चिम भारत पर असर डालेगी'.


राजधानी पटना समेत पूरा बिहार भीषण शीतलहर की चपेट में है. पटना, गया, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं हवा के चलने से कनकनी और बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अभी ठंड से निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.


एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की पूर्ण सक्रियता और पछुआ हवा समेत जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में हो रही बर्फबारी से बिहार में कोल्ड डे जारी है. अभी रात और सुबह में ज्यादा ठंड रहेगी. इसके साथ ही अगले दो दिनों तक पछुआ हवा चलने की भी संभावना है.