उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हारे चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने 6951 वोट से हराया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हारे चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने 6951 वोट से हराया

DESK: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी नेता और राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड की चर्चित विभानसभा सीट खटीमा से चुनावी मैदान में खड़े थे। धामी को अपने प्रतिद्वंद्वी भुवन चंद्र कापड़ी से कम वोट मिले हैं। 


मतों की गिनती शुरू होने के बाद से ही धामी कांग्रेस के भुवन कापड़ी से पीछे चल रहे थे। वही हरिद्वार शहरी क्षेत्र से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी चुनाव हार गये हैं। हालांकि बीजेपी वहां सरकार बनाती दिख रही है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करीब 6 हजार 951 वोट से हार गये हैं।


उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतगणना जारी है। इस बार मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सामने आ जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से  प्रदेशभर की 70 सीटों के लिए 907 टेबल लगाई गई है जिसमें ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरानकलियर, रुड़की, मंगलौर, लक्सर के लिए 7 टेबल लगाई गई है। 


बता दें कि उत्तराखंड में इस बार 14 फरवरी को 65.10 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में ही था।अब से कुछ देर बाद सरकार बनने की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। 


वही उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के लालकुआं विधानसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। बात पंजाब की करे तो पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 वोटों के अंतर से हार गए। सीएम पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी बनाई थी।