अचानक बदला अमेरिका का रुख, ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो

अचानक बदला अमेरिका का रुख, ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो

DESK : कोरोना संकट के बीच भारत सरकार के ट्विटर हैंडल को लेकर अमेरिका का बदला रुख सामने आया है. भारत द्वारा मदद किए जाने के बीच अब अमेरिका के व्हाइट हाउस ने पीएम नरेंद्र मोदी, पीएमओ समेत भारत के 5 ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है. 

बता दें कि अमेरिका अन्य किसी देशों या उसके राष्ट्राध्यक्षों के ट्विटर हैंडल को फॉलो नहीं करता है. लेकिन भारत की ओर से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने का फैसला लेने के बाद 10 अप्रैल को व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल से भारत के पांच ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था.

लेकिन अब एक बार फिर से  पीएम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद से एक बार फिर अमेरिका का रुख साफ हो गया है. इसके बाद  फिर से व्हाइट हाउस सिर्फ अमेरिकी प्रशासन, डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े ट्विटर हैंडल समेत 13 ट्विटर हैंडल को फॉलो कर रहा है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से कई अटकलें लगाई जा रही है.