ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

3 मिलियन की ड्रेस पहनकर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंटरनेट पर 'लगाई आग', बैकलेस ड्रेस में हॉटनेस देखकर फैंस के उड़े होश

1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Jan 2021 07:46:16 PM IST

3 मिलियन की ड्रेस पहनकर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंटरनेट पर 'लगाई आग', बैकलेस ड्रेस में हॉटनेस देखकर फैंस के उड़े होश

- फ़ोटो

DESK :  बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने तस्वीरों को लेकर आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हर फोटो में उनके खूबसूरत आउटफिट्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं और इससे उनकी खुबसुरती में चार चाँद भी लगते हैं. इसी बीच एक बार फिर उर्वशी का एक ऑउटफिट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल मिस रौतेला कि रेड आउटफिट अपनी कीमत और उसे बनाने में लगे समय को लेकर सुर्ख‍ियों में है.



आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने हाल ही में रेड आउटफिट में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं. यह आउटफिट फिलिपिनो डिज़ाइनर माइकल सिनको द्वारा डिजाइन किया गया है. इस ड्रेस की ख़ास बात ये है कि इसकी कीमत 45 हजार अमेरिकी डॉलर यानी कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 32,88,427.10 रूपए है. इस बेशकीमती आउटफिट की कीमत जहां आसमान को छू रही है, वहीं इसे बनाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसे बनाने में 150 घंटे यानी लगभग साढ़े 6 दिन का समय लगा था. 



यह ड्रेस तब सुर्ख़ियों में आई जब डिजाइनर ने इस आउटफिट को बनाने की प्रक्रिया का खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में डिजाइनर माइकल सिनको ने बताया कि न्यू ईयर इवेंट पर उभरती हुई स्टार उर्वशी रौतेला द्वारा यह रेड सेक्व‍िन्ड ड्रेस पहनना खुशी देती है. यह बैकलेस फेयरी गाउन उन्हें रेड फेयरी लुक दे रहा है. 


 

उन्होंने आगे ड्रेस मट‍िर‍ियल और इसे बनाने में लगे समय कि भी चर्चा की. उन्होंने कहा- इस इंड‍ियन इंट्रीकेट पैटर्न से प्रेरित ड्रेस में बीडेड tulle का इस्तेमाल किया गया है. इस 45000 USD कीमत वाले ड्रेस को बनाने में 150 घंटे लगे हैं. ये ड्रेस उनकी ग्रेसफुल पर्सनालिटी पर बिल्कुल फिट बैठता है.मालूम हो कि Michael Cinco ने ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए भी ड्रेस डिजाइन किया है. उन्होंने ऐश्वर्या का कान्स ड्रेस डिजाइन किया था. 



वहीं अब उर्वशी के काम कि बात करे तो उन्होंने हाल ही में एक म्यूजिक वीड‍ियो 'वो चांद कहां से लाओगी' में नजर आईं थी. इसमें उन्होंने टीवी एक्टर मोहसीन खान के अपोजिट काम किया था. इसके अलावा फिल्मों कि बात करे तो उर्वशी को पिछली बार फिल्म वर्ज‍िन भानूप्र‍िया में देखा गया था. जल्द ही वे बाइलिंगुअल मूवी ब्लैक रोज में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूट‍िंग के लिए उर्वशी कुछ समय पहले हैदराबाद भी गईं थी.