Bihar News: बारिश के बाद भी खुले रहेंगे बालू घाट! बालू माफियाओं की खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान Bullet train in Bihar: बिहार के इस जिले से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण को लेकर आई बड़ी अपडेट PK Sahu Bsf jawan: सीमा पार कर गए BSF जवान PK साहू पाकिस्तान से लौटे सुरक्षित, भारत ने भी पाक रेंजर को सौंपा Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर शहीद रामबाबू को तेजस्वी की श्रद्धांजलि, कहा "सेना का कोई भी जवान हो, उसे मिले शहीद का दर्जा, अमित शाह को लिखूंगा चिट्ठी" CBSE 12th Result 2025 : गया की बेटी ने ने CBSE 12वीं कॉमर्स में 98.8% लाकर मचाया धमाल, बनी पटना रीजन की कॉमर्स टॉपर Alia Bhatt: सोशल मीडिया पर क्यों हो रही आलिया भट्ट की फजीहत, अभिनेत्री ने कान्स डेब्यू भी किया कैंसिल? Trump mediation India Pakistan Ceasefire: ट्रंप की दोबारा मध्यस्थता की कोशिश: बोले- भारत-पाकिस्तान साथ डिनर करें, भारत ने सख्ती से खारिज किया Anita Anand: गीता की शपथ ले कनाडा की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री बनी अनीता आनंद, किया बेहतर दुनिया का वादा Bihar Khurma Traditional sweets: बिहार के भोजपुर का 'खुरमा' बना अंतरराष्ट्रीय स्वाद का प्रतीक, 80 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम Bihar News: तेल टैंकर और ट्रेलर की भीषण टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, ड्राइवर भी झुलसा
1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 23 May 2023 10:11:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA CITY: संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC ने आज सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इसमें इशिता किशोर ने टॉप किया है वहीं गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है. अब तक ये कहा जा रहा था कि बिहार की बेटी गरिमा मलिक यूपीएससी की सेकेंड टॉपर बनीं. लेकिन अब बिहार के लिए बड़ी खबर सामने आयी है. यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर भी बिहार की बेटी है। इशिता किशोर पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला के रहने वाले कमांडेंट स्व. संजय किशोर की बेटी हैं।
UPSC परीक्षा में पहला स्थान लाकर इशिता ने बिहार ही नहीं देश में अपना परचम लहराया है। UPSC में टॉपर रही इशिता अभी दिल्ली के पौस इलाके में रहती हैं। यूपीएससी में टॉपर बने इशिता के पुस्तैनी घर पटना सिटी के हरनहा टोला में खुशी की लहर है। इशिता की छोटी दादी और मुहल्लेवासी भी इस खबर को सुनकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और वे इशिता को बधाई दे रहे है। परिवार का गौरव बढ़ाने वाली इशिता की दादी और चाचा ने भी इशिता को फोन पर बधाई दी है और मिलने की इच्छा जाहिर की है। वही इलाके के दुकानदार भी इशिता की इस सफलता से काफी खुश हैं। दुकानदार का कहना है की इशिता दिल्ली में रहती हैं। इशिता छोटी थी तब उनके दुकान से टॉफी और बिस्किट खरीदती थी। आज उसकी खबर से पूरे मुहल्ले के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
इशिता किशोर ने मीडिया से बात करते हुए खुद बताया कि वह बिहार की बेटी हैं. मीडिया से बात करते हुए इशिता किशोर ने कहा-मेरी मां और पिता दोनों पटना से हैं. मेरे पिता एयरफोर्स में थे, वहीं मां भी फोर्स से रिटायर हुई हैं. एयरफोर्स की नौकरी के लिए उन्हें अलग अलग जगहों पर काम करना पडा. इशिता ने बताया कि पिता की हैदराबाद पोस्टिंग के दौरान उनका जन्म हुआ था. हालांकि मां ने रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में घर ले लिया. इसलिए फिलहाल वह उत्तर प्रदेश की निवासी हैं.
इशिता किशोर ने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है. इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स की पढ़ाई की है. इशिता का ग्रेजुएशन में ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल सांइस और इंटरनेशनल रिलेशन्स था. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की. लेकिन उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का था. लिहाजा उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. तीसरे प्रयास में इशिता ने यूपीएसएसी परीक्षा में टॉप किया.
बिहार की बेटी इशिता को मधुबनी पेंटिंग का शौक है. इशिता ने बताया-मैं अपने रिजल्ट को लेकर खुद हैरान हूं. मुझे ये तो भरोसा था कि इस दफे मैं सफल हो जाऊंगी लेकिन टॉप करने की बात नहीं सोची थी. इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे लगातार सपोर्ट किया।
बता दें कि यूपीएससी की सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया भी बिहार के बक्सर की हैं. गरिमा ने बक्सर में रहकर अपने संघर्ष के बूते सफलता हासिल की. गरिमा लोहिया दिल्ली में पढ़ाई कर रही थीं लेकिन 2020 में कोविड के प्रकोप के कारण उन्हें वापस बक्सर लौटना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने घर से ही यूपीएससी की पढ़ाई शुरू की और फिर देश की सर्वोच्च परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है.