Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज बिहार में 15 दिनों तक चला ऑपरेशन नया सवेरा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसे 112 लोग कराये गये मुक्त, 50 मानव तस्कर भी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था बिहार में उद्यमिता क्रांति: हर विचार बन रहा कारोबार, हजारों युवाओं को मिला संबल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Feb 2023 05:30:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात के बावजूद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि भाजपा से उनके तालमेल को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. कुशवाहा ने कहा-जब समय आयेगा तब किसी पार्टी से गठबंधन करेंगे. आज तो संजय जायसवाल मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर धन्यवाद देने आये थे. कुशवाहा ने फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा-जेडीयू के लोग कह रहे हैं कि मैं पहले से बीजेपी से सेटिंग कर चुका था. अगर ये बात सही है तो ये काम तो मैंने नीतीश जी से ही सीखा है. नीतीश जी से ज्यादा सेटिंग को कौन जानता है. कुशवाहा ने कहा कि अब नीतीश कुमार को दया आती है. वे राजद से दोस्ती के लिए कितनी बेईज्जती बर्दाश्त करेंगे।
भाजपा से तालमेल पर अभी फैसला नहीं
बता दें कि आज ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल उपेंद्र कुशवाहा से मिलने उनके घर पहुंचे थे. कुशवाहा ने उसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि संजय जायसवाल जी मुझे धन्यवाद देने आये थे. मैंने भी उनका आभार जताया. लेकिन इसमें कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. किसी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. जब किसी पार्टी से गठबंधन करेंगे तो खुल कर करेंगे और मीडिया को बुलाकर खबर कर देंगे।
पलटी मारना नीतीश से सीखा है
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के कुछ नेता मुझे कह रहे हैं कि मैं बीजेपी के साथ पहले से सेटिंग करके तैयार था. अब पहले कब कहां एलाइनमेंट करना चाहिये ये तो मैंने नीतीश जी से सीखा है. हमने तो राजनीति में बहुत चीज अपने बड़े भाई नीतीश कुमार से ही सीखा है. जेडीयू के जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें देखना चाहिये था कि 9 अगस्त 2022 को नीतीश जी की किस तरह की सेटिंग थी. पहले शाम में 6 बजे अपनी पार्टी के विधायक दल की बैठक. 7 बजे गर्वनर के पास जाकर मुख्यमंत्री का इस्तीफा. 8 बजे आकर दूसरी पार्टियों के साथ विधायक दल की मीटिंग में शामिल हो जाना. फिर 9 बजे रात में गवर्नर के यहां जाकर दावा करना कि हमको शपथ दिलाइये. अगले दिन 2 बजे तक का इंतजार नहीं और 10 बजे सुबह में ही फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेना. ये सब नीतीश जी बिना पहले से सेटिंग किये बगैर कर रहे थे क्या? बड़ा भाई जो कर रहे थे उससे उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ सीख लिया तो इसमें गलत क्या है।
ललन सिंह डर कर बौखलाहट में बोल रहे हैं
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह बिहार की जनता को इतना मूर्ख न समझें. नीतीश जी ने एक बार नहीं दर्जनों बार सार्वजनिक तौर पर कहा कि अगला सीएम तेजस्वी यादव होंगे. विधायक दल की बैठक में ये भी बात कही. लेकिन जबसे हमने तेजस्वी यादव का विरोध करना शुरू किया तबसे ललन सिंह बेचैनी में आ गये. उन्हें लगा कि जनता हमको ठीक कर देगी तबसे बयान बदल गया. जनता मूर्ख नहीं है. ललन सिंह बतायें कि क्या जेडीयू में वे नीतीश कुमार से बड़े नेता हैं. वे जनता को उल्लू बनाना छोड़ दें. वे घबराहट में बोल रहे हैं लेकिन ये सच है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में डील पक्की हो चुकी है।
नीतीश कुमार पर दया आती है
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो खबर आ रही है उसके मुताबिक बिहार सरकार के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार को उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दो घंटे तक इंतजार कराया. ये सब सुनकर नीतीश जी पर दया आती है. क्या थे नीतीश कुमार औऱ क्या उनके लोगों ने. अब बिहार के मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिपरिषद के किसी सदस्य के लिए दो घंटे इंतजार करना पड़े तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ हो ही नहीं सकता. अब तो नीतीश जी का चेहरा, उनकी बात देख सुन कर दया आती है.