कुशवाहा का दर्द कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचा, गोहिल बोले.. CM कैंडिडेट पर सबकी राय से होगा फैसला

कुशवाहा का दर्द कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचा, गोहिल बोले.. CM कैंडिडेट पर सबकी राय से होगा फैसला

PATNA : आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के इस ऐलान के बाद कि उन्हें तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ना कबूल नहीं है और महागठबंधन से उन्होंने अब अपना रास्ता अलग है. कांग्रेस भी इस मसले पर गंभीर हो गई है .उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचा दी गई है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि कुशवाहा ने जो कुछ कहा है इन सारी बातों से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है.



कांग्रेस भी अब कुशवाहा के राग में राग में मिलाते नजर आ रही है. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा इस पर सहयोगी दलों के साथ चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि मुख्यमंत्री के लिए अपने नेता का नाम कोई भी पार्टी आगे कर सकती है और इससे किसी दूसरी पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन जब सभी सहयोगी दल एक साथ बैठेंगे तो इस मसले पर फैसला किया जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा यह साफ कर चुके हैं कि तेजस्वी यादव का सीएम कैंडिडेट होना उन्हें पसंद नहीं है. अब कांग्रेस ने भी तेजस्वी के पर मुहर लगाने की बजाय कुशवाहा का दर्द बांटना शुरू कर दिया है.

उधर सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में भले ही बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई हो लेकिन कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की आज पहली बैठक होने जा रही है. पटना में स्क्रीनिंग कमेटी की आज पहली बैठक होगी जिसमें सीट शेयरिंग से लेकर 1 विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जहां कांग्रेस उम्मीदवार देकर जीत हासिल कर सकती है इस बैठक में बिहार के दोनों प्रभारी सचिव विरेंद्र राठौर और अजय कपूर भी शामिल होंगे.