उत्तर प्रदेश से अगवा युवक बिहार से बरामद, बदमाशों को चकमा देकर ऐसे बचाई जान

उत्तर प्रदेश से अगवा युवक बिहार से बरामद, बदमाशों को चकमा देकर ऐसे बचाई जान

SASARAM: रोहतास में पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ ने उत्तर प्रदेश के आगरा से अपहृत युवक को सासाराम से बरामद कर लिया है। बदमाश युवक को गाड़ी में बैठाकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे, तभी वह चकमा देकर भाग निकला।


बताया जा रहा है कि बीते पांच मार्च को यूपी के आगरा से 28 वर्षीय जयप्रकाश को बदमाशों ने अगवा कर लिया था और उसे एक आर्टिका गाड़ी में लेकर बिहार की तरफ भाग निकले थे। इसी बीच सासाराम के टोल प्लाजा के पास जयप्रकाश अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर वहां से भाग निकला तथा इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।


जिसके बाद यूपी पुलिस ने सासाराम रेलवे के आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को फोन कर अपहृत लड़के के बारे में जानकारी दी। आरपीएफ ने अपने स्तर से लोकेशन को खंगाला और सासाराम के ग्रामीण बैंक के पास से जयप्रकाश को सुरक्षित बरामद कर लिया। जयप्रकाश उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला के मिश्रीपुर का रहने वाला है। 


सासाराम आरपीएफ ने इसकी सूचना फिरोजाबाद जिला के मठसोना पुलिस को भी दे दी। सासाराम RPF के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आगरा से अपहरण कर बिहार लाने के दौरान जयप्रकाश अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भाग निकला था। फिलहाल पुलिस अपहरण करने वाले बदमाशों तो तलाश कर रही है।