DESK: स्कूल, होटल, हॉस्पिटल, जेल, ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी कई बार पहले दी जा चुकी है लेकिन इस बार ऐतिहासिक धरोहर को उड़ाने की धमकी दी गयी है। दुनियां के सात अजूबों में से एक उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ऐतिहासिक ताजमहल की हम बात कर रहे हैं। टूरिज्म डिपार्टमेंट को ईमेल के जरीये ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। धमकीभरा ईमेल आने के बाद हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग को सुबह 11:40 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला था। इस घटना के बाद, ताजमहल की सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई और परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि उन्हें मिले ईमेल में ताजमहल को उड़ा देने की धमकी दी गई थी। उन्होंने तुरंत एएसआई, सीआईएसएफ, ताज पुलिस सुरक्षा और पुलिस को सूचित किया।
सीआईएसएफ ने तत्काल एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्ते और सभी पर्यटकों के बैगों की जांच शामिल थी। लगभग चार घंटे तक चले इस अभियान में ताजमहल के हर कोने की गहन जांच की गई। हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है।